दीपक की बातें

Hindi Blogs Directory

Sunday, June 20, 2010

अब तो बदल जाओ पापा


फादर्स डे भी बीत गया। पर हमें क्या। कहते हैं की इस दिन बच्चे अपने पापा को विश करते है। उनके साथ खुशियाँ बिताते है। होता होगा भाई। बड़े लोगों के यहाँ। हमारे लिए इसका क्या मतलब। आज सुबह जब अपने दोस्त से मैं कह रहा था तो उसका भी यही रिअक्शन था। कहने लगा क्या भैया मजाक करते हैं आप भी। अरे आज तक तो पापा से सीधे मुंह कभी बात नहीं हुई। जब महीने का खर्च लेने की बात आती है। तो बड़ी मुश्किल से किसी तरह उनके सामने जाकर खड़े हो जाते है। जो पैसा वह दे देते हैं बस चुपचाप रख लेते है। बाकि किसी तरह मां से जुगाड़ करते हैं। अरे भाई हमें तो सिर्फ पापा का गुस्सा ही पता । कभी बचपन में पिता जी ले जाते थे कंधे पर बिठा कर मेला घुमाने। वहां जो मांगते वो खिलाते। फिर झूले पर भी झुलाते थे। पर अचानक बचपन की सीमा से हम बाहर निकले और पिता जी की मोहब्बत हमसे दूर हो गई। बात बात में डांटना, गुस्सा करना। सिर्फ पढाई लिखाई करने को कहना, अब तो पापा से बात करने का मन भी नहीं करता। कहते कहते उसकी ऑंखें भर आईं

दरअसल यह सिर्फ मेरे उस दोस्त का ही किस्सा नहीं है। यह कई लड़कों की कहानी है। एक निश्चित उम्र के बाद पिता क्यूँ अपने बेटे से दूरी बना लेते है। जिस मोड़ पर उन्हें पिता की सबसे ज्यादा जरुरत होती है, जहाँ से वह अपने बेटे को गाइड कर सकते हैं, वहीँ आकर वह अनुशासन का डंडा उठा लेते हैं। बेटा बेचारा पशोपेश में कुछ कह ही नहीं पता और अन्दर ही अन्दर घुटता रहता है। बहुत बिकट होती है ऐसी सिचुएसन। मैं सभी पिताओ की बात नहीं करता पर अब भी बहुत से लोग हैं जिन्हें अपना नजरिया बदलने की जरुरत है। अपने बेटे पर यकीं कीजिये। आपका भरोसा और दिशा निर्देश एक सफल और सच्चा इन्सान बनाएगी।

Wednesday, June 16, 2010

फुटबाल के खुमार में डूबी दुनिया


फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने के साथ ही पूरी दुनिया पर एक अजीब सी खुमारी छा गई है। हर किसी की निगाहें जो उठ रही हैं तो टीवी पर फुटबाल मैच पर ही टिक रही हैं। जुबान पर उठने वाली हर चर्चा में फुटबाल का जिक्र जरूर हो रहा है। समां में फुटबाल का एक्शन खूब देखने में आ रहा है। वहीँ दक्छिन अफ्रीका में ३२ टीमो के महासंग्राम में रोजाना कुछ नया उलटफेर देखने में आ रहा है। ब्राजील को जीतने में मुश्किल हुई। ख़िताब की दावेदार मानी जाने वाली स्पेन की टीम स्वीटजरलैंड जैसी टीम से हार जाती है। सच पूछिये तो इस गेम का यही मजा है। नब्बे मिनट पहले तक खुद को विजेता समझाने वाली टीम जब मैच के अंत में हकीकत से रूबरू होती है तो एक बार चौंक जाती है।

उधर मैच से अलग कुछ और खबरे है। फुटबाल के महाकुम्भ से। जैसे वुवुजेला बाजे का आतंक। दिखने में इंडियन पुंगी जैसा दिखने वाला यह बाजा खिलाडियों के जी का जंजाल बना हुआ है। दुनिया भर में इसकी आलोचना हो रही है। बात फीफा तक पहुची की इसे बैन कर दिया जाये। पर फीफा ने यह कहते हुए बैन लगाने से इंकार कर दिया की भाई किसी के घर में शादी हो और वहां शहनाई ही न बजने दी जाये यह कैसे हो सकता है। वैसे यह बात भी ठीक ही है। लेकिन भाई बात यह है की इससे दूसरों को होने वाली प्रोब्लम का भी तो ध्यान रखा जाना चाहिए। खैर जो भी हो हम तो जम कर फुटबाल एन्जॉय कर रहे हैं और चाहते हैं की ब्राजील की टीम चैम्पियन बने । आप किसे चैम्पियन बनाना चाहते है। बताइयेगा जरूर। अगली पोस्ट तक सभी को नमस्कार।